भगवानपुर में सीएसपी संचालक को लुटने के लिए जुटे पांच बदमाश गिरफ्तार

भगवानपुर थाना की पुलिस ने श्यामपुर मलंग स्थान के पास से अपराध की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक लूटी गयी मोबाइल तथा चार अन्य मोबाइल बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:02 PM
an image

हाजीपुर. भगवानपुर थाना की पुलिस ने श्यामपुर मलंग स्थान के पास से अपराध की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक लूटी गयी मोबाइल तथा चार अन्य मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि दो बदमाश बीते 15 मार्च को महुआ थाना क्षेत्र के गरजौल गांव में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना में भी शामिल थे. इस घटना में शामिल एक बदमाश मुन्ना बैठा को समस्तीपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अन्य बदमाश की पहचान की जा चुकी है. गिरफ्तार बदमाशों में कुछ कोलकाता जेल में बंद अपराधी निरंतक सिंह के गिरोह के सदस्य भी है. इस मामले में भगवानपुर थाना में सभी बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने बुधवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपु थाना क्षेत्र के श्यामपुर मलंग स्थान के पास कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे है. जानकारी मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने जिला मुख्यालय को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीआईयू की टीम ने भगवानपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. पुलिस को देख सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर पंकज कुमार के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, राकेश कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस, नीरज कुमार के जेब से एक जिंदा कारतूस तथा विपिन कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी बदमाश एक सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बनाने के लिए जुटे थे. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी विपिन सिंह, पिता- स्व कैलाश सिंह, ग्राम- रामचंद्र दोहजी, थाना- सराय पंकज कुमार, पिता- फेकन साहनी, ग्राम- इमादपुर, थाना- भगवानपुर राकेश कुमार, पिता- मोहन पासवान, ग्राम- माधाेपुर राम, थाना- सराय नीरज कुमार, पिता- सुरेश, ग्राम- घोसी केवल, थाना- भगवानपुर नीरज कुमार उर्फ गोलू, पिता- अमरदीप साहनी, ग्राम- इमादपुर, थाना- भगवानपुर

Exit mobile version