बंधन बैंक एवं सीएसपी संचालक से लूट एवं हत्या मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी व अदलपुर में करीब एक सप्ताह पूर्व सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या व बंधन बैंक में हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार व चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:59 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी व अदलपुर में करीब एक सप्ताह पूर्व सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या व बंधन बैंक में हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार व चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के महुआ रोड स्थित आंबेडकर छात्रावास के पास से गिरफ्तार किया है. ये सभी मादक पदार्थ चरस की बिक्री एवं राहगीरों को लूटने के लिए जुटे थे. यह जानकारी सोमवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आंबेडकर छात्रावास के पास कुछ बदमाश मादक पदार्थ चरस की बिक्री एवं राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने लगभग डेढ़ किलोग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ हथियार, लूटी गयी मोबाइल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस सभी बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. इस दौरान सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कुमार, सदर थानाध्यक्ष आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जेल में बंद सरगना के कहने पर की थी लूटपाट एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके पास से बरामद दो मोबाइल बीते 29 अप्रैल को अदलपुर गांव में हुई सीएसपी संचालक की लूटपाट के दौरान हत्या एवं बंधन बैंक से हुई लूट के दौरान कर्मी से लूटा गया था. वहीं बाइक के संबंध में बताया कि बीते 24 अप्रैल को पानापुर गरांही गांव से फ्लिपकार्ट के डिलिवरी ब्वाय से लूटी गयी है. गिरफ्तार बदमाशों ने बंधन बैंक एवं आइडीएफसी बैंक के सीएसपी संचालक से लूट एवं हत्या मामले मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना जेल में बंद सुजीत उर्फ थपची तथा प्रिंस उर्फ अभिजीत के कहने पर विवेक उर्फ भाको, सुबोध, आदर्श उर्फ गाेलू ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिल कर दोनों घटना को अंजाम दिया था. नेपाल से की जाती है मादक पदार्थ चरस की तस्करी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उसके सरगना सुजीत एवं अभिजीत के बताए आदमी से संपर्क कर नेपाल से जाकर मादक पदार्थ चरस लाकर यहां बिक्री की जाती है. बताया कि चरस बिक्री करने एवं राहगीरों से लूटपाट करने के लिए ही सभी एक जगह इकट्ठा हुए थे, जहां से पांच लोग गिरफ्तार हो गए. वहीं कई बदमाश भागने में सफल हो गया है. भागे बदमाशों की पहचान भी कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से घटना के एक सप्ताह के भीतर लूट हत्या समेत तीन मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी रवि कुमार, पिता- जगल पासवान, ग्राम- छकसकरा, थाना- सदर, हाजीपुर विवेक कुमार उर्फ भाको, पिता- हरेंद्र राय, ग्राम- हथसार गंज, थाना- नगर, हाजीपुर बिरजू दास, पिता- उमाशंकर दास, ग्राम- चकबिजगानी, थाना- सदर सुबोध कुमार, पिता- लक्ष्मी पासवान, ग्राम- दिग्घी कला गाेप टोला, थाना- सदर आदर्श राज गौरव उर्फ गोलू, पिता- अरुण कुमार चौरसिया, ग्राम- धाने, थाना- गोरौल गिरफ्तार बदमाशों का है लंबा आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विवेक कुमार उर्फ भाको के विरुद्ध सदर थाना में हत्या एवं लूट के दो मामले दर्ज है. महुआ थाना में चोरी, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले, नगर थाना में लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के एक तथा राजापाकर थाना में आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामले में एक कांड कर्ज होने की जानकारी मिली है. रवि कुमार के विरुद्ध सदर थाना में आर्म्स एक्ट एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामले दर्ज पाए गए है. वह सदर थाना के एक आर्म्स एक्ट एवं अन्य कांड में पुलिस का वांछित था. बिरजू दास के विरुद्ध जंदाहा थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. वह पूर्व में युपी के अलीगढ़ से भी जेल जा चुका है. आदर्श राज गौरव के विरुद्ध गोरौल थाना में लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कुल चार मामले दर्ज पाए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version