हाजीपुर. पैसा खत्म हो जाने के बाद लूटपाट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बिदुपुर थाने की पुलिस ने इंग्लिश खजबत्ता गांव स्थित स्टेट बोरिंग के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाशों में तीन का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इस मामले में बिदुपुर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात एक बजे के करीब बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि इंग्लिश खजबत्ता गांव स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इसी दौरान पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे. भाग रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन लोगों के पास पैसा खत्म हो गया था. इसी कारण वे सभी किसी माल लोड वाहन को लूटने या किसी घर में डकैती करने की योजना से इकट्ठा हुए थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. उसने स्वीकार किया कि गिरोह के सदस्य इससे पूर्व में राजापाकर, जंदाहा एवं महुआ क्षेत्र में कई लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
तीन बदमाशों का रहा है पूर्व में आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमन कुमार उर्फ राजन का पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास का पता चला है. उसके विरुद्ध बिदुपुर थाने में लूट एवं आर्म्स एक्ट के एक, राजापाकर थाने में डकैती, लूट एवं आर्म्स एक्ट मामले के तीन तथा जंदाहा थाने में आर्म्स एक्ट एवं छिनतई के दो मामले दर्ज पाये गये हैं. सोनू कुमार के विरुद्ध राजापाकर थाने में आर्म्स एक्ट एवं छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं, वहीं गोलू के विरुद्ध राजापाकर थाने में छेड़खानी, लूट एवं छिनतई के तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं.इनकी हुई है गिरफ्तारी
अमन कुमार उर्फ राजन कुमार, पिता-रामबाबू राय, राजापाकरपियूष कुमार, पिता- सुनील राय, ग्राम-झखराहा, थाना-राजापाकरसोनू कुमार, पिता-सुनील राय, ग्राम-झखराहा, थाना-राजापाकरगोलू कुमार, पिता-दया राय, ग्राम-अलिपुर भदवास, थाना-महुआमंजय कुमार, पिता-विदेश्वर राय, बाकरपुर उत्तरी, थाना-राजापाकरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है