अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव के मलमला चंवर स्थित पुलिया के पास से राहगीरों को लुटने की योजना बनाने के लिए जुटे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर.
सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव के मलमला चंवर स्थित पुलिया के पास से राहगीरों को लुटने की योजना बनाने के लिए जुटे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने मीडिया को दी. सदर एसडीपीओ ने बताया कि सदर थाना की पुलिस को शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी मलमला चंवर स्थित पुलिया के पास पांच की संख्या में बदमाश हथियार के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही बदमाश इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर सभी पांचों बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक बदमाश के पास से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया गया कि गिरफ्तार एक बदमाश पृथ्वीराज चौहान का पूर्व में आपराधिक इतिहास का पता चला है. उसके विरुद्ध सदर थाना में वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. पुलिस अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी : पृथ्वीराज चौहान, पिता अन्नू प्रसाद चौहान, ग्राम दिग्घी पूर्वी, थाना सदर. रोहित कुमार, पिता राजेश कुमार मिश्रा, ग्राम दिग्घी कलां पश्चिमी, थाना सदर. आदर्श राज, पिता संतोष कुमार राय, ग्राम दिग्घी कला पूर्वी, थाना सदर. रवि कुमार, पिता मंटून पासवान, ग्राम अफजलपुर, थाना बेलसर. आर्यन राज उर्फ हंटर यादव उर्फ बंटी, पिता सुनील राय, ग्राम दिग्घी कलां पूर्वी, थाना सदर.सोनीपत से बेगुसराय जा रहा चावल लोड ट्रक पलटा, चालक की स्थिति गंभीर : पातेपुर.
बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा पेट्रोल पंप के पास हाइ-वे पर चावल लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया. घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर गश्ती में तैनात बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक से चालक को निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर मुस्तैद है. घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर जिले के अनूप शहर थाना क्षेत्र के रिवाड़ा गांव निवासी मो जफर के पुत्र मो इशुब बताया गया है. बताया गया कि ट्रक का चालक मो इशुब किसी कंपनी का चावल लोड कर सोनीपत से बेगुसराय जा रहा था. इसी दौरान शनिवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर-ताजपुर हाइवे पर चिकनौटा चौक से आगे पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो कर गहरे गड्ढे में पलट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवे पर चावल लोड एक ट्रक के पलट जाने की सूचना मिली थी. घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आने या किसी वाहन के चकमा देने के कारण होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है. वहीं घटना की जानकारी कंपनी के ऑनर एवं चालक के परिजनों को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है