Hajipur News : सामान की डिलीवरी देने के दौरान फ्लिपकार्ट के कर्मी के साथ मारपीट

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वाय के साथ मारपीट की गयी. चाकू से हमले में डिलीवरी ब्वाय एवं उसका एक साथी घायल हो गया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:28 PM

हाजीपुर.

सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव में सामान की डिलीवरी देने गये फ्लिप कार्ट के डिलीवरी ब्वाय के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान चाकू से हमले में डिलीवरी ब्वाय एवं उसका एक साथी घायल हो गया. लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पीड़ित डिलीवरी ब्वाय ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव में फ्लिप कार्ट कंपनी का डिलीवरी ब्वाय पिकअप वैन पर सामान लोड कर डिलीवरी देने गया था. बताया गया कि पार्टी काे सामान देने के दौरान ही एक युवक बिना पूछे वैन का पिछला दरवाजा खोलकर सामान उतारने लगा. इसका विरोध करने पर युवकों ने डिलीवरी ब्वाय के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आये डिलीवरी ब्वाय के एक साथी को भी युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे घायल डिलीवरी ब्वाय मनियारपुर रजौली गांव निवासी गुलाबचंद महतो के पुत्र आनंद कुमार तथा मुजफ्फरपुर जिले के विनोद महतो ने आरोप लगाया है कि सामान की डिलीवरी देने के दौरान गांव के ही कुछ युवक वैन से जबरदस्ती सामान उतारने लगे थे. विरोध करने पर युवकों ने चाकू से हमला कर दोनों लोगों को घायल कर दिया. इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गयी थी. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ का मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सैदपुर रजौली गांव में फ्लिप कार्ट के वैन से सामान लेने देने के दौरान विवाद की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. इस संबंध में कंपनी के कर्मी ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version