14.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी रही काफी कम, सड़क पर रेंगते रहे वाहन

शहर से लेकर गांव तक ठंड से बचने के लिए लोग दिन भर अलाव या रूम हीटर से चिपके रहे

हाजीपुर . ठंड के तेवर धीरे-धीरे तल्ख होते जा रहे हैं. नये साल के पहले दिन से ही लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है. शनिवार को घने कोहरे के साथ कनकनी वाली ठंड ने लोगों को काफी परेशान किया. घने कोहरे की वजह से सुबह दस बजे तक विजिबिलिटी काफी कम रही. हाइवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे. वहीं, शहर से लेकर गांव तक ठंड से बचने के लिए लोग दिन भर अलाव या रूम हीटर से चिपके रहे.

शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से हाइवे पर इक्के-दुक्के वाहन ही चलते नजर आये. जो वाहन चल भी रहे थे, उनकी रफ्तार काफी धीमी रही. कनकनी वाली ठंड की वजह से लोगों की कंपकंपनी छूटती रही. सुबह दस बजे के बाद घना कोहरा तो छट गया, लेकिन दिन भर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे. शनिवार को अधिकतम 22 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. पिछले चार-पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक जिले में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरों व चौक-चौराहे पर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के साथ-साथ ठेला-खोमचे वालों को शाम ढलने के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

पिछले चार-पांच दिनों से जारी कनकनी वाली ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है. शनिवार को स्कूली बच्चे घने कोहरे के बीच ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे. ज्यादा स्कूलों की सुबह टाइमिंग सुबह में नौ बजे के आसपास होने की वजह से बच्चों को सुबह छह बजे ही उठकर तैयार होना पड़ता है. वहीं, कनकनी वाली ठंड की वजह से बुजुर्गों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग

लालगंज

. शनिवार को कड़ाके की ठंड व घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा छा गया. लालगंज में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जदयू अल्पसंख्यक सेल के लालगंज प्रखंड अध्यक्ष ई इफ्तेखार अहमद ने लालगंज नगर परिषद प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक, तीनपुलवा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अस्पताल परिसर, ब्लॉक परिसर, नगर परिषद लालगंज के कार्यालय परिसर, थाना परिसर, स्कूल परिसरों, महाराणा प्रताप चौक, सब्जी मंडी परिसर, पावर हाउस परिसर, गंडक प्रोजेक्ट परिसर, मस्जिद चौक, नुनु बाबू चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने की मांग की है, ताकि लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें