पुलिस पर पथराव में चार आरोपित गिरफ्तार, जेल
सराय थाना क्षेत्र की मदन सिंह पौड़ा पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागोडीह (एससी) में बीते गुरुवार हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव व धक्का-मुक्की के मामले में एसआई गुंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है
सराय. सराय थाना क्षेत्र की मदन सिंह पौड़ा पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागोडीह (एससी) में बीते गुरुवार हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव व धक्का-मुक्की के मामले में एसआई गुंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते गुरुवार को स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों के बीच कुछ विवाद हो गया था. इसकी सूचना थानाध्यक्ष से मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. उस वक्त कुछ लोग स्कूल का ग्रिल उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे. साथ ही एक शिक्षक को गाली देते हुए बाहर निकलने के लिए बोल रहे थे. स्कूल के सभी शिक्षक ग्रिल बंद कर अंदर थे. भीड़ को शांत कराने के बाद स्कूल के अंदर जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि शिक्षक अरुण कुमार गोस्वामी पर एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. इसके कारण छात्रा के अभिभावक सहित अन्य लोग हल्ला हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने जब लोगों को समझाने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पुलिस एवं शिक्षको को गाली देते हुए पथराव कर दिया. पथराव में दो सिपाही घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने पथराव करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अरड़ा गांव निवासी ध्रुव कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, कृष्ण मोहन कुमार, विजय मांझी के रूप में हुई. पुलिस ने इन चारों आरोपितों समेत तीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पथराव करने के आरोप में पकड़े गये चारों आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है