पेट्रोल पंप से लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार, कट्टा, कारतूस व नकद बरामद
महुआ थाना क्षेत्र में बीते 30 मार्च व 3 अप्रैल को हुई थी लूट की घटना, बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखा कर नोजल मैन से लूट लिये थे रुपये
हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर प्यारे गांव स्थित मां पेट्रोलियम पंप एवं नूर मोहम्मद चक गांव स्थित मिथिलेश सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से बाइक सवार बदमाशों द्वारा नोजल मैन से लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गयी मोबाइल एवं नकद राशि भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों में एक गिरोह का सरगना भी शामिल है. दो बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने रविवार को मीडिया को दी.
एसपी ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में स्थित पेट्रोल पंप के नोजल मैन से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. दाेनों मामले में महुआ थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन के नेतृत्व में महुआ थाना के पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी. टीम में डीआईयू भी शामिल थी. बीते शनिवार को महुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शेरपुर प्यारे गांव स्थित आम के बगीचे में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे है. सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस एवं डीआइयू की टीम ने छापेमारी की.पुलिस ने वहां चार बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक, तीन लूटे गए मोबाइल, एक अन्य मोबाइल तथा 12 हजार 9 सौ रुपये नकद बरामद किया है.दोनों पेट्रोल पंप से लूट मामले में शामिल थे गिरफ्तार बदमाश
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बीते 30 मार्च को हुई शेरपुर प्यारे गांव स्थित मां पेट्रोलियम के दो नोजल मैन से 61 हजार 473 रुपये एवं मोबाइल लूट तथा बीते 3 अप्रैल को नूर मोहम्मद चक गांव स्थित मिथिलेश सर्विस स्टेशन के नोजल मैन से 35 हजार रुपये लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश कटहरा थाना क्षेत्र के मजिया हाशमी चौक निवासी मो एनुल के पुत्र मो सैयद ही गिरोह का सरगना है. उसके विरुद्ध गोरौल थाना में लूट का मामला दर्ज होने का पता चला है. वही एक अन्य बदमाश विपिन राम के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली है.पांच दिन के भीतर हुई थी दो लूट की घटना
मालूम हो कि महुआ थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर पांच दिन के भीतर ही दो पेट्रोल पंप के कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पहले हुई लूट मामले में नोजल मैन धर्मेंद्र कुमार राम तथा दूसरे घटना में पंप संचालक संतोष कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. बताया गया कि गिरोह के कई बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी
-मो. सैयद, पिता- मो. एनुल, ग्राम- मजिया हाशमी चौक, थान- कटहरा-मो. आजाद, पिता- मो. मिंटू, ग्राम- मजिया हाशमी चौक, थान- कटहरा-मुन्ना पासवान, पिता- महेश पासवान, ग्राम- चेहराखुर्द, थाना- कटहरा
-विपीन राम, पिता मुकेश राम, ग्राम- चेहराकलां, थाना- कटहरा