hajipur news. राहगीरों को लूटने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कुआरी चौक के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटा गया एक मोबाइल, चाकू तथा 45 सौ नकद रुपये बरामद किये हैं
हाजीपुर . गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने लिटियाही-सहदुल्लहपुर मार्ग से लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर दीवानटोक गांव के एक किराना दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटा गया एक मोबाइल, चाकू तथा 45 सौ नकद रुपये बरामद किये हैं. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को गंगाब्रिज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से तीन बदमाश लूट को अंजाम देने के लिए लिटियाही से सहदुल्लहपुर होते हुए कुआरी चौक की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ कुआरी चौक के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. बदमाशों के पास से कट्टे, जिंदा कारतूस, चाकू आदि बरामद हुए हैं. पूछताछ पर पता चला कि वे कोआरी चौक के पास राहगीरों से लूट करने के लिए जा रहे थे. उनकी निशानदेही पर दीवानटोक गांव से एक किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर चावल की बोड़ी में छुपा कर रखा लोड कट्टा तथा लूट के 45 सौ रुपये बरामद किये हैं. दुकान का उपयोग लूट के सामानों को खपाने के लिए किया जाता है. आरोपियों में गंगाब्रिज थाना के दीवानटोक के चंदन कुमार, रोहित कुमार व सोनू कुमार और लिटियाही के विशाल कुमार शामिल हैं. पहले भी कई घटनाओं में शामिल थे एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों ने बताया कि 22 अगस्त को एक राहगीर से दो हजार रुपये तथा मोबाइल लूटे थे. इस मामले में गंगाब्रिज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं, 28 अगस्त को सहदुल्लहपुर चौक के पास से भरत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से कलेक्शन के रुपये लूटने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बदमाशों के विरुद्ध गंगाब्रिज थाना में लूट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है