hajipur news. आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी परवान चढ़ चुकी है. गांव से शहर तक, हर जगह लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं
हाजीपुर
. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी परवान चढ़ चुकी है. गांव से शहर तक, हर जगह लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. आज मंगलवार को नहाय-खाय होगा और इसी के साथ छठ पर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. स्नान घाटों पर छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर प्रशासन की ओर से घाटों पर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट से लेकर नारायणी नदी के अन्य घाटों पर नगर पर्षद की ओर से साफ-सफाई, चेंजिंग रूम बनाने, लाइट लगाने, नदी में बैरिकेडिंग आदि कार्य कराये गये हैं. कौनहारा घाट, सीढ़ी घाट, पुराने गंडकपुल घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर जाने वाले मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्नान घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी की गयी है. कौनहारा
घाट पर बन रहा अस्थायी अस्पताल
गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के दौरान शहर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर छह बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके अलावा गंगा नदी के तेरसिया घाट पर मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. नगर के सीढ़ी घाट, पुराना गंडक पुल घाट तथा तंगौल घाट पर चलंत मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. चिकित्सा शिविरों में आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने चिकित्सा शिविरों के लिए मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी को सांध्यकालीन अर्घ के दिन गुरुवार को दो बजे दिन में और प्रातःकालीन अर्घ के दिन शुक्रवार को सुबह तीन बजे संबंधित घाट पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. घाट पर अर्घ समाप्ति के बाद भीड़ खत्म हो जाने पर ही चिकित्सा दल को वहां से प्रस्थान करने को कहा गया है. कौनहारा घाट पर छह बेड के अस्थायी अस्पताल का प्रभारी सदर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ हरि प्रसाद को बनाया गया है. यहां जीवन रक्षक दवाओं के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की पूरी जवाबदेही सदर अस्पताल अधीक्षक तथा अस्पताल प्रबंधक की होगी.
अस्थायी अस्पताल में सदर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. तेरसिया घाट पर मेडिकल कैंप का इंचार्ज सदर प्रखंड पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बनाया गया है. इन्हें अपने स्तर से शिविर स्थापित करने और आवश्यक दवा, चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और समय से टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है