Loading election data...

hajipur news .दीपावली व छठ पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

ट्रेनों में भीड़ कुछ हद तक कम करने में मिलेगी सहायता, हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते चलेगी छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:04 PM

हाजीपुर

. दीपावली एवं छठ के दौरान ट्रेन में की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन रेल यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने अतिरिक्त चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है, ताकि दीपावली व छठ के दौरान सफर करने वाले रेलयात्रियों को असुविधा न हो.

गाड़ी संख्या 09803-09804 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल

: गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन के रास्ते कोटा और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 09803-09804 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 19 कोच होंगे. यह स्पेशल कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को तथा दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल कोटा से रविवार एवं गुरुवार को 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल सोमवार एवं शुक्रवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05739-05740 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल

: सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, मोकामा के रास्ते न्यूजलपाईगुड़ी और पटना जंकशन के मध्य गाड़ी संख्या 05739-05740 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे. यह स्पेशल ट्रेन 02 नवंबर से 30 नवंबर तक न्यूजलपाईगुड़ी एवं पटना जंकशन से प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05740 न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल न्यूजलपाईगुड़ी से शनिवार को 05.00 बजे खुलकर उसी दिन 17.40 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल शनिवार को पटना जंकशन से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 07541-07542 कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल

: पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, मुरलीगंज के रास्ते कटिहार और दौरम मधेपुरा के मध्य गाड़ी संख्या 07541-07542 कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन कटिहार और दौरम मधेपुरा के मध्य परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल कटिहार से प्रतिदिन 19़.00 बजे खुलकर 22.00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07542 दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल दौरम मधेपुरा से प्रतिदिन 22.45 बजे खुलकर देर रात्रि 02.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05744-05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल

: नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर के रास्ते कटिहार और छपरा के मध्य गाड़ी संख्या 05744-05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं मंगलवार को किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल कटिहार से 16.00 बजे खुलकर देर रात्रि 00.20 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में 05743 छपरा-कटिहार स्पेशल छपरा से 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन से 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेेणी के पांच कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version