नकली पिस्टल दिखा कर पिकअप वैन लूट रहे चार बदमाश गिरफ्तार
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित योगी बाबा मंदिर के समीप पिस्टल का भय दिखाकर चावल एवं चोकर लोड पिकअप वैन लूटने का प्रयास कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर.
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित योगी बाबा मंदिर के समीप पिस्टल का भय दिखाकर चावल एवं चोकर लोड पिकअप वैन लूटने का प्रयास कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व पिस्टल बरामद किया. जांच के दौरान बदमाशों के पास से बरामद पिस्टल नकली निकली. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली थी कि जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित योगी बाबा मंदिर के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने चावल एवं चोकर लोड पिकअप वैन को हथियार के बल पर लूटने के लिए रोक रखा है. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस जुड़ावनपुर थाना की पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही चारों बदमाश वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर सभी को पकड़ लिया. तब तक जुड़ावनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस मौके से पिकअप वैन के साथ बाइक को भी जब्त कर थाना ले गयी.इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी : गाेलू कुमार, पिता स्व मोहन सिंह, ग्राम जुड़ावनपुर करारी, थाना जुड़ावनपुर. सौरभ कुमार, पिता चंदन सिंह, ग्राम जुड़ावनपुर करारी, थाना जुड़ावनपुर. बिट्टू कुमार, पिता रामाधार सिंह, ग्राम जुड़ावनपुर करारी, थाना जुड़ावनपुर. रुपेश कुमार, पिता संतोष कुमार सिंह, ग्राम जुड़ावनपुर करारी, थाना जुड़ावनपुर.पुलिस की सक्रियता से पिछले एक सप्ताह में कई घटना होने से बची : एसपी ने बताया कि जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि जिले में दो दिन पूर्व ही पुलिस के सक्रियता के कारण बिदुपुर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ कोटा के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं वैशाली थाना की पुलिस ने जंगली मठ पेट्रोल पंप के पास से राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था तथा नगर थाना की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीएसपी संचालक को लूटने के फिराक में बैठे बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है