हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित सेंदुआरी चौक के पास एक अनियंत्रित कार ने ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी. आमने-सामने की हुई टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, घटना में कार सवार चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद हाजीपुर-महुआ मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व काजीपुर थाना की पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे के करीब काजीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक के पास हाजीपुर की ओर से जा रही ट्रक में महुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से टक्कर मार दी. बताया गया कि कार का चालक शराब के नशे में धुत्त था. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लाेगों ने आनन-फानन में कार से चालक तथा उसपर सवार दो अन्य लोगों को बाहर निकाला. बताया गया कि कार सवार लोगों को हल्की चोटें लगी है. टक्कर के बाद घटना स्थल के पास जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर लोगों की भीड़ तथा सड़क जाम देख डायल 112 की पुलिस ने घटना की जानकारी काजीपुर थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही काजीपुर थाना की पुलिस भी मौक पर पहुंच गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर लगभग एक घंटे बाद जाम हटवाया. इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सेंदुआरी के पास ट्रक एवं कार की टक्कर होने की सूचना मिली थी. दोनों गाड़ी के मालिकों ने आपसी समझौता कर मामले का सुलह कर लिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम हटा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है