आरपीएफ ने ट्रेन से किया डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:36 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक कोच अटेंडेंट समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से त्रिपुरा से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की खेप हाजीपुर पहुंच रही है. सूचना मिलते ही रेलवे आसूचना इकाई की टीम के साथ जीआरपी प्रभारी गुंजन कुमार के साथ हाजीपुर स्टेशन पर गाड़ी पहुंचते ही छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रेन के एक बोगी से बैग में बंद 37 बंडल में बंद गांजा बरामद किया. बरामद गांजा 86 किलोग्राम बताया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कोच अटेंडेंट असम के धोबटी जिला के सीपर थाना क्षेत्र के कौशलगुड़ी गांव निवासी अमरूल हक के पुत्र मो अब्दुल मुतालिब के साथ तीन अन्य तस्कर राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र भूपेश कुमार, सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी स्व सुनील पासवान के पुत्र राजू कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के नखस चौक निवासी स्व जगलाल सहनी के पुत्र लखेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस मामले में दो अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया. आरपीएफ फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया गया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि कोच का अटेंडेंट ही मादक पदार्थ का तस्करी कर कुरियर का काम करता था. बाकी अन्य पांच तस्कर गांजा को खपाने में मदद करता था. छापेमारी टीम में जीआरपी एसएचओ गुंजन कुमार, अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार, एस आई डीके सिंह, एएसआइ अमरेश कुमार, आरपीएफ के एसआई पवन कुमार, नरसिंह यादव, एएसआइ चंद्रशेखर कुमार के साथ काफी संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी के पुलिस कर्मी मौजूद थे. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर बैग में बंद 86 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को शनिवार को रेल न्यायालय सोनपुर में प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version