Hajipur News : सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

Hajipur News : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुपौल- सरायगढ़- निर्मली - झंझारपुर - सकरी - दरभंगा - सीतामढ़ी - रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:43 PM

हाजीपुर. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी. गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल चार दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर 20.50 बजे गढ़बरूआरी, 21.15 बजे सुपौल, 21.45 बजे सरायगढ़, 22.30 बजे निर्मली, 22.43 बजे घोघरडीहा रूकते हुए अगले दिन 00.13 बजे झंझारपुर, 00.40 बजे सकरी, 01.05 बजे दरभंगा, 02.20 बजे जनकपुर रोड, 03.10 बजे सीतामढ़ी, 03.50 बजे बैरगनिया, 05.30 रक्सौल, 06.40 बजे नरकटियागंज, 07.45 बजे बगहा रुकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल छह दिसंबर से दो जनवरी तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे नरकटियागंज, 01.10 रक्सौल, 02.00 बजे बैरगनिया, 02.40 बजे सीतामढ़ी, 03.15 बजे जनकपुर रोड, 04.50 बजे दरभंगा, 06.00 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा, 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़, 09.30 बजे सुपौल, 09.45 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version