hajipur news. मैजिक वैन के धक्के से बच्ची की गयी मौत

लालगंज थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत की घटना, पुलिस ने आरोपित चालक को किया गिरफ्तार, वैन जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:55 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में गुरुवार की शाम मैजिक वैन के धक्के से एक दो साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर परिजन आनन फानन में लालगंज के रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका दो वर्षीया सानवी प्रिया लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कौआ मोहम्मदपुर निवासी अमोद कुमारी की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सानवी घर के समीप सड़क किनारे खेल रही थी. इसी दौरान उधर से गुजर रहे मैजिक वैन ने धक्का मार दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद वहां परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया और शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वैन को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आक्रोशित लोगों व परिजनों को समझा कर शांत कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वैन को भी जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version