HAJIPUR NEWS : लोहा पुल के पास पानी में डूबने से बच्ची की मौत

HAJIPUR NEWS : रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत स्थित लोहा पुल के निकट मिट्टी लेकर आने के दौरान बाढ़ के पानी में हाथ धोने के दौरान डूबने से 12 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका राधिका कुमारी राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी ललन राय की पुत्री बतायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:38 PM

राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत स्थित लोहा पुल के निकट मिट्टी लेकर आने के दौरान बाढ़ के पानी में हाथ धोने के दौरान डूबने से 12 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका राधिका कुमारी राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी ललन राय की पुत्री बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम राधिका कुमारी लोहा पुल के निकट मिट्टी लाने गयी थी. वापस आने के दौरान व बाढ़ के पानी में हाथ धोने चली गयी. इसर दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गयी. बच्ची के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गये. घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाने की पुलिस एवं सीओ को दी गयी. इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की दो टीम ने करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह पांचवीं कक्षा की छात्रा थी. राधिका तीन भाई व दो बहन में सबसे बड़ी थी. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लोहा पुल के निकट मिट्टी खोदने के बाद बाढ़ के पानी में हाथ धोने के क्रम में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version