hajipur news. मिट्टी से सने हाथ धाेने गयी बच्ची की पोखर में डूबने से मौत

मीरपुर पताढ़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच की थी निवासी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:29 PM
an image

राजापाकर . सराय थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में चिमनी के बगल में एक पोखर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका 13 वर्षीय रिंकू कुमारी मीरपुर पताढ़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच के अमोद पासवान की पुत्री थी. बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवारी सुबह करीब आठ बचे रिंकू कुमारी डुमरी गांव स्थित चिमनी के बगल में स्थित पोखर से मिट्टी लाने गयी थी. मिट्टी खुदाई करने के बाद वह हाथ धोने के लिए पोखर के किनारे गयी थी. हाथ धोने के क्रम में वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी. पोखर में बच्ची के डूबने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गये. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को पोखर से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सराय थाना के एसआई मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. डायल 112 की भी पुलिस मौके पर पहुंची. सराय थाना की पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version