अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रशासन को दें सूचना, होगी कार्रवाई

लालगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्मृति सहनी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:44 PM

लालगंज.

लालगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्मृति सहनी ने की. बैठक का संचालन करते हुए लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पूजा पंडाल बनाकर पूजा करने वाली पूजा समिति के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. पूजा के दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के सभी चौक चैराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मूर्तियों का विसर्जन नदी की मुख्य धारा में नहीं किया जायेगा. 14 अक्तूबर की शाम तक हर हाल में सभी प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रही जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की जायेगी. लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं कहीं कुछ भी शंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी. बैठक में बीडीओ लालगंज नीलम कुमारी, एसडीपीओ सदर-02 गोपाल मंडल, सरपंच संघ के लालगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार राय, नवल किशोर सिंह, सुजीत कुमार, चंचल राय, पारसनाथ चौधरी, प्रमोद बैठा, मुरारी सिंह, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.

स्वच्छता के दस मानकों पर पूजा पंडाल समितियों को मिलेगा पुरस्कार : हाजीपुर.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नवरात्र में स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों पूजा पंडालों को इस बार पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस अभियान के दौरान जिला मुख्यालय के नगर निकायों के पूजा पंडालों के लिए दस मानक निर्धारित किये गये हैं, जिसके आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में इस संबंध में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है. सरकार के उपसचिव राजेश कुमार तिवारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दशहरा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों के अंति पूजा पंडालों में दस मानकों पर की गयी व्यवस्था के आधार पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस मानदंड के आधार पर पूजा पंडाल समिति को प्रथम पुरस्कार के रूप में दस हजार, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. पुरस्कारों का निर्णय नगर निकाय स्तर पर समिति गठित कर किया जायेगा. प्रत्येक पूजा पंडाल में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता से संबंधित बैनर-पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया है, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. पत्र में कहा गया है कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. जो राज्य के सभी नगर निकायों में संचालित है. अब विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान आठ नवंबर (छठ महापर्व) तक आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में दशहरा पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत पूजा पंडालों पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है.

इन मानकों के आधार पर मिलेगा पुरस्कारपंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई.अपशिष्ट का उचित प्रबंधन.

महिला व पुरुष शौचालय की उपलब्धता.

डस्टबिन की उपलब्धता.

दर्शनार्थी महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था.

सुरक्षा और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था.

स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल व पीने के पानी की व्यवस्था.

गंदे पानी की निकास की व्यवस्था.

मेला स्थल पर सेनेटरी नैपकीन व हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था.

स्थानीय नागरिकों, संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए रचनात्मक कार्य करना, स्लोगन, पोस्टर, मीडिया कवरेज आदि के माध्यम से प्रचारित करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version