हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित बाजार में बीते 27 जनवरी को लालगंज के पूर्व विधायक व लालगंज नगर परिषद के सभापति के भाई मुकेश साह की हत्या मामले में पुलिस ने एक शूटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. पूर्व विधायक के भाई की हत्या की साजिश बेऊर जेल में रची गयी थी. यह जानकारी रविवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि मुकेश हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ लालगंज के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनायी गयी थी. इस टीम में लालगंज थानाध्यक्ष व डीआइयू को भी शामिल किया गया था. शनिवार की शाम पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश साह हत्याकांड में शामिल बदमाश लालगंज-फकुली मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के पास हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एवं डीआइयू टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. उनके पास से पुलिस ने दो कट्टे, चार कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है. बेऊर जेल में रची गयी थी मुकेश साह के हत्या की साजिश एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मुकेश साह की हत्या की साजिश रचने वाला बदमाश बेउर जेल में बंद रौशन कुमार उर्फ तात्या एवं उसके गैंग के बदमाश है. गिरफ्तार बदमाश गोलू कुमार ने मुकेश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके लिए तात्या से उसकी दो लाख रुपये में डील हुई थी. 20 हजार रुपये एडवांस मिला था. बदमाशों ने बताया कि मुकेश की हत्या के लिए नौ एमएम पिस्टल मंगाया गया था. एसपी ने बताया कि घटना स्थल के पास से बरामद सीसीटीवी फुटेज से भी शूटर का मिलान किया गया. जिसमें उसके शामिल होने की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है