Hajipur News: हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बैग बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, 50 लाख का सामान जलकर हुआ खाक

Hajipur News: हाजीपुर औद्याेगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक बैग फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीम मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:55 PM
an image

Hajipur News: हाजीपुर औद्याेगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक बैग फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीम मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कंपनी के मैनेजर के अनुसार अगलगी की घटना लगभग 50 लाख रुपये की मशीन एवं अन्य सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया गया है. इस आगजनी की घटना में कंपनी में काम करने वाले कर्मी एवं मजदूर बाल-बाल बच गये हैं.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर मिला काबू

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सात बजे के करीब इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टाइम्स क्वार्टज प्राइवेट लिमिटेड नामक बैग बनाने वाली कंपनी के मशीन में अचानक आग लग गयी. मशीन के पास काम करने वाले कर्मियों ने शोर मचाना शुरु किया. शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर जुटे, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद दो दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो महिला ने लगाई गंगा में छलांग

50 लाख का सामान जलकर खाक

कंपनी के मैनेजर आशिफ युसुफ ने बताया कि मशीन में आग कैसे लगी है किसी को पता नहीं चल सका है. अगलगी में मशीन समेत लगभग 50 लाख का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. घटना में किसी मजदूर के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर औद्योगिक थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Exit mobile version