22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news . युवक को थप्पड़ मारने पर लाइन हाजिर हुए गोरौल थानाध्यक्ष

27 सितंबर की दोपहर डीडीसी के नेतृत्व में आगामी चुनाव के लिए बूथ निर्धारण कार्य के सिलसिले में बीडीओ व थानाध्यक्ष गोरौल थाना के पोझा गांव गये थे

हाजीपुर. गोरौल थानाध्यक्ष को एक युवक को थप्पर मारना महंगा पड़ गया. युवक को थप्पड़ मारने के आरोप में एसपी हरकिशोर राय ने गोरौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. यह जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि बीते 27 सितंबर की दोपहर डीडीसी के नेतृत्व में आगामी चुनाव के लिए बूथ निर्धारण कार्य के सिलसिले में बीडीओ व थानाध्यक्ष गोरौल थाना के पोझा गांव गये थे. वहां ग्रामीणों द्वारा गोरौल के बूथ नंबर-287, जो पोझा गांव के पूर्वी भाग में पहले से है, उसको मोहम्मदपुर पोझा पश्चिमी में बदलने के लिए पीरापुर मोहम्मद के ग्रामीण बड़ी संख्या में सर्वे के दौरान जुट गये. मौके पर जुटे ग्रामीण तत्काल निर्णय लेने के लिए हो-हल्ला करने लगे. वहां मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था तभी भीड़ में एक लड़का उस हंगामे का वीडियों बनाने लगा. गोरौल थानाध्यक्ष ने जब उसे मना किया, तो वह आक्रोश में आकर अभद्र तरीके से बोलने लगा. इस कारण थानाध्यक्ष ने उसका मोबाइल लेकर उसकी इस हरकत को रोकने के लिए एक थप्पड़ लगा दी तथा मोबाइल वापस कर दिया. एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा भीड़ में रहकर इस प्रकार की प्रतिक्रिया और थानाध्यक्ष के इस व्यवहार से लोगों में थाना व पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि प्रदर्शित हुई है. थानाध्यक्ष, गोरौल थाना के द्वारा इस प्रकार का कृत्य व्यवहार लोगों के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है. इस मामले में थानाध्यक्ष एसआई अरविंद कुमार को लाइन हाजिर करते हुए उनसे शोकॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें