महिला हिंसा के आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही सरकार

भाकपा माले, ऐपवा, और इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर रविवार को शहर के अक्षयवटराय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच से कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकालकर गांधी चौक पर प्रतिवाद सभा की

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:24 PM

संवाददाता, हाजीपुरभाकपा माले, ऐपवा, और इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर रविवार को शहर के अक्षयवटराय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच से कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकालकर गांधी चौक पर प्रतिवाद सभा की. सबसे पहले वैशाली कला मंच पर राजापाकर के मथुरा प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय राजापाकर के शिक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या, उत्तराखंड में नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या तथा मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में मां-बाप के सामने से एक दलित बेटी को उठा ले जाने और दुष्कर्म के बाद अमानवीय तरीके से हत्या के खिलाफ शहर में प्रतिवाद मार्च निकला. गांधी चौक पर आयोजित प्रतिवाद सभा में नेताओं ने कहा कि कार्य स्थल हो या घर महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. कठुआ से लेकर हाथरस तक हर जगह महिला हिंसा के आरोपियों को सरकार संरक्षण देने का काम करती रही है. यहां तक की पहलवान बेटियों के साथ यौन शोषण करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को भी बचाने का काम किया गया. नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पारु में नाबालिग दलित बेटी का दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया, परंतु वहां के एसपी दुष्कर्म की घटना को छिपाना चाहते हैं. वहां के जिला प्रशासन के दबाव में इंज्यूरी रिपोर्ट को भी बदल दिया गया. नेताओं ने पोस्टमार्टम और जख्म रिपोर्ट तथा उसके वीडियोग्राफी को सार्वजनिक करने की मांग की. मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग नेताओं ने की. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हो या नर्स उनका सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों देशव्यापी आंदोलन जारी है परंतु केंद्र सरकार सुरक्षा के बारे में कोई मुकम्मल नीति घोषित नहीं कर रही है. भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को पार्टी जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत,ऐपवा जिला अध्यक्ष कुमारी गिरजा पासवान, इंसाफ मंच के जिला संयोजक राजू वारसी, किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, रामनाथ सिंह, रामजतन राय, आशा देवी, पूनम देवी, चंदा देवी, निर्मला देवी, मदनू देवी आदि ने महिला हिंसा के विरोध में आगे भी संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version