Loading election data...

दुष्कर्म व हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तीन महीने में फांसी की सजा देने का कानून बनाये सरकार

देश में रेप, गैंगरेप, हत्या जैसी संगीन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून में संशोधन कर कठोर कानून बनाकर अपराधियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:29 PM

लालगंज नगर.

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की प्रखंड कमेटी की बैठक एतवारपुर पकड़ी गांव में हुई. बैठक में बिहार राज्य कमेटी सदस्य डॉ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में रेप, गैंगरेप, हत्या जैसी संगीन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून में संशोधन कर कठोर कानून बनाकर अपराधियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की आवश्यकता है. कहा कि देश में डॉक्टर, विद्यार्थी, महिलाएं और बच्चियां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. एक तरफ बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है. मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी की रेप व हत्या कर दी गयी. महाराष्ट्र में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप, इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून में संशोधन कर इस तरह के अपराधियों को तीन महीने के अंदर फांसी की सजा तय करनी होगी. जब अपराधियों के अंदर भय पैदा होगा, तभी इस तरह की घटनाएं रुकेगी. इस दौरान 23 सितंबर को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत में अधिक-से-अधिक किसान, खेत मजदूरों को शामिल कराने तथा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का एक हजार नया सदस्य बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. सर्वसम्मति से लालगंज में बढ़ते अपराध, कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, प्रतिबंधित नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग शासन प्रशासन से की गयी. इसे लेकर 28 अगस्त को लालगंज में नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मो रुस्तम ने की. इस मौके पर महेश पासवान, रामू पंडित, अरुण कुमार, महेश महतो, विजय ठाकुर, नबी अहमद अंसारी, महेश महतो, रामेश्वर राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version