हाजीपुर.
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पर्यटन विकास एवं नदी स्वच्छता के उद्देश्य से नगर परिषद हाजीपुर द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं द्वीप प्रज्वलित कर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, नगर परिषद हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सभापति ने कहा कि धीरे-धीरे यहां पर काशी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. आज आरती में सैकड़ो की संख्या महिलाएं आयी है. अब अगली गंगा आरती इससे भी भव्य रूप से नगर परिषद होली के समय आयोजित करायेगी. हाजीपुर विधायक ने कहा कि कौनहारा घाट का इतिहास रहा है, जिसे अब जीवंत करना है और गंगा आरती और भव्य होगा और धार्मिक जागरूकता होगा जिसमें लोग हजारों की संख्या शामिल होंगे. लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि बहुत गौरव की बात है वाराणसी और हरिद्वार जैसा नजारा यहां हाजीपुर में मिल रहा है. गंगा आरती के दौरान उप सभापति कंचन कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता रामू सहनी, मनोरंजन कुमार पासवान, सरफराज आलम, नीतू झा, अजय कुमार शर्मा, रघुनाथ चौधरी, पूनम चौरसिया, सियाराम साह, अभय कुमार, शांति देवी, कांति देवी, अरुण कुमार, पूनम कुमारी, माला कुमारी, शकुंतला देवी, रंजीत कुमार, सुनीता देवी, सुधा देवी, अनीता कुमारी, अमित कुमार, नमिता सिन्हा, आमना खातून, मंजू देवी, विधु देवी, सतीश कुमार शर्मा, नूर जहां, अजय कुमार सिंह, ज्योत्सना कुमारी, ब्रह्मदेव भगत, शर्मिला कुमारी, ललिता देवी, चंद्रावती देवी, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, सुषमा देवी, सुमन देवी, विजय कुमार, संध्या रानी, अनामिका पूजा, चंचल देवी, सुमित्रा देवी, अरुण राय, नरगिश खान, प्रियंका पटेल, रईसा खातून, सरिता कुमारी आदि के अलावा नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, वैशाली सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुर सुशील कुमार एवं जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति,वैशाली मुनेश कुमार, नगर परिषद हाजीपुर से नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, दीपक तिवारी, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी मोहित अभिषेक, सहायक अभियंता निशा भारती, प्रधान सहायक मनीष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी कुमार, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रसाद, विनीत वर्धन, कार्यालय सहायक सोनू कुमार आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है