Loading election data...

hajipur news. प्रशासन के एक्शन का दिखने लगा असर, प्रदूषित शहरों की सूची में पांचवें स्थान पर खिसका हाजीपुर

प्रदूषण को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:20 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर में वायु प्रदूषण को प्रभावी तरीके से कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों का पिछले दो-तीनों दिनों में असर दिखने लगा है. हाजीपुर शहर का एक्यूआइ लेवल भी चार सौ के नीचे आ गया है. शहर को 14 सेक्टर में बांट कर वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दर्जनों मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज जारी आंकड़े के अनुसार देश भर में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है. इसका एक एक्यूआइ 412 है. पानीपत, हापुड़, कटिहार के बाद हाजीपुर पांचवें स्थान पर है. शनिवार को डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी हर किशोर राय ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सभी संबंधित पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हमें समग्र प्रयास करना होगा. प्रदूषण के मानव निर्मित कारण को चिह्नित करते हुए पहले समझाया जायेगा, फिर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी फैक्ट्री मालिक अपनी फैक्ट्री के सामने वाली सड़क पर रोजाना तीन बार पानी का छिड़काव करेंगे, ताकि धूल कण न उड़े. एसडीएम को निर्देश दिया गया की आवश्यकतानुसार संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करें. कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में सघन पौधारोपण किया जाये. फैक्ट्री परिसर के अंदर या बाहर कूड़ा जलाने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे नगर परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार पानी का छिड़काव सुनिश्चित करें. डीटीओ को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के वाहनों का शत प्रतिशत प्रदूषण जांच करें. बियाडा के पदाधिकारी फैक्ट्री से कूड़ा उठाने वाले वेंडर्स को वीसी से मीटिंग कर कूड़ा प्रबंधन की जानकारी देने को कहा. वायु प्रदूषण नियंत्रण में लगाये गये अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी के साथ डीएम-एसपी ने ज्वाइंट ब्रीफिंग भी की. उन्हें उनके स्तर से किये जा रहे कार्य और प्रयास का प्रतिदिन रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने, जो भी कूड़ा फेंक रहा हो या कूड़ा जला रहा हो, उसकी तस्वीर लेने, नाम पता पूछने को कहा. उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. आमलोगों से वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला प्रशासन के प्रयास में मददगार बनने की अपील की गयी. बैठक में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह के अलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version