HAJIPUR NEWS : होटलों से 20 युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

HAJIPUR NEWS : सदर थाना क्षेत्र के महुआ माेड़ तथा पुलिस केंद्र के पास स्थित आवासीय होटल में छापेमारी कर पुलिस ने 20 युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:32 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के महुआ माेड़ तथा पुलिस केंद्र के पास स्थित आवासीय होटल में छापेमारी कर पुलिस ने 20 युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं. एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए सदर थाना तथा महिला थाने के पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस केंद्र से भी पुलिस बल को लगाया गया था. होटल में छापेमारी की सूचना मिलते ही होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही होटल संचालक तथा मैनेजर मौके से भागने में सफल हो गये. जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिग्घी स्थित महुआ मोड़ तथा पुलिस केंद्र के पास स्थित ओम शांति आवासीय होटल तथा बसंत विहार होटल की आड़ में संचालक द्वारा अलग से महिलाओं एवं युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही एसपी हरकिशोर राय ने प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया था. सोमवार को दोपहर दो बजे के करीब पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी कर दोनों होटलों से पांच-पांच जोड़े युवक-युवतियों एवं महिला को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं. पुलिस होटल का बुकिंग रजिस्टर तथा अन्य कागजात भी जब्त कर जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

पहले भी कई होटलों में हो चुकी है छापेमारी

मालूम हो कि बीते जून और अगस्त माह में भी एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी कर दर्जनों महिला-पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में हाेटल व्यवसाय की आड़ में संचालक द्वारा अवैध देह व्यापार कराने के आरोप में नगर थाने में चार होटल संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कई होटलों को सील भी कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version