Loading election data...

HAJIPUR NEWS : मिठाई दुकानदार की मौत के मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

HAJIPUR NEWS : जंदाहा थाने के बहसी सैदपुर गांव में बीते मंगलवार की दोपहर मारपीट के दौरान एक मिठाई दुकानदार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:48 PM

हाजीपुर. जंदाहा थाने के बहसी सैदपुर गांव में बीते मंगलवार की दोपहर मारपीट के दौरान एक मिठाई दुकानदार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपित रोहित कुमार बहसी सैदपुर गांव के तारकेश्वर सिंह का पुत्र बताया गया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में मृतक बहसी सैदपुर निवासी ललन कुमार सिंह के पुत्र अमृत रौशन ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि वह मुजफ्फरपुर गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर उसके पिता ललन कुमार सिंह बहसी चौक स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. दुकान से थोड़ी ही दूरी पर उसके ग्रामीण सत्येंद्र सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार, तारकेश्वर सिंह के पुत्र विशाल कुमार, तारकेश्वर सिंह, रोहित कुमार ने गाली-गलौज की. आरोप है कि मुजफ्फरपुर से घर लौटने पर उसे इसकी जानकारी हुई, तो वह आरोपितों के दरवाजे पर पूछताछ करने पहुंचा. इसी दौरान हिमांशु कुमार अपने घर से धारदार हथियार लेकर आया और उससे हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ कट गया. इसी बीच तारकेश्वर सिंह के पुत्र विशाल कुमार एवं रोहित कुमार, सत्येंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी सोनी देवी तथा रोहित सिंह का बहनोई बिदुपुर थाने के गंज टोला रामदौली निवासी दीपक कुमार ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव को पहुंचे उसके पिता ललन सिंह के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद वह अपने पिता को ग्रामीणों के सहयोग से महुआ डॉक्टर के यहां ले गया. वहां डॉक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार बताया कि इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक आरोपित रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version