हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. गुरुवार की सुबह अचानक निरीक्षण करने डीएम-एसपी के पहुंचने से जेल प्रशासन एवं कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में लगभग दो घंटे तक छापेमारी की. जेल के भीतर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान जेल के भीतर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका. बताया गया कि जेल के औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने जेल के भीतर सभी बंदी कक्ष, उच्च सुरक्षा कक्ष एवं संपूर्ण कारा परिसर की सघन तलाशी ली. अधिकारियाें के साथ एसडीएम, कारा अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी शामिल थे. छापेमारी के दौरान लगभग 110 पुलिसकर्मी एक साथ जेल में तैनात किये गये थे. छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जेल के पदाधिकारियाें एवं वार्डन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं सुरक्षा को लेकर भी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये. बताया गया कि निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है. डीएम ने कारा अधीक्षक को कैदियों की बेहतर ढंग से निगरानी करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है