HAJIPUR NEWS : पातेपुर में पागल कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काट कर किया जख्मी, दहशत
HAJIPUR NEWS : पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डूमरा गांव में एक आवारा पागल कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. कुत्ता के काटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में पातेपुर पीएचसी लेकर गये, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डूमरा गांव में एक आवारा पागल कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. कुत्ता के काटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में पातेपुर पीएचसी लेकर गये, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने भी गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल बच्चा सैदपुर डूमरा गांव निवासी वासूदेव शर्मा का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पातेपुर थाना क्षेत्र के फकीरचंद चौक के पास एक आवारा पागल कुत्ता कहीं से आ गया. वो कई लोगों को काट कर जख्मी करते हुए सैदपुर डूमरा गांव पहुंच गया. उसने गांव में दरवाजे पर खेल रहे फेकन सहनी के पुत्र साहिल कुमार को काट कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पागल कुत्ते ने स्कूल से घर लौट रहे पवन राय के पुत्र शुभ राज कुमार को भी घायल कर दिया. इसके बाद कुत्ते ने गांव में घुस कर मस्जिद के पास आशीष कुमार पर हमला कर उसका चेहरा ही नोच लिया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया है.
पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिलने से आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि पातेपुर पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्ता काटने से घायल के परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में भी डॉक्टर ने एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने की बात बता कर बाहर से वैक्सीन लाने के लिए परिजनों को कहा जिस पर लोग आक्रोशित हो गये. एक गांव में एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ता काटने से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. लोगों ने अपने बच्चे को स्कूल जाने पर भी रोक लगा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है