हाजीपुर. जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत विभिन्न थाना, ओपी अंतर्गत लोगों के गुम हुए, चोरी हुए या गिरे हुए मोबाइल को बरामद कर पुलिस उसके असली धारकों को सौंप कर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है. चोरी, गायब या गुम हुए मोबाइल के संबंध में सनहा या प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. उसकी बरामदगी के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मोबाइल बरामद कर धारकों को सौंप देती है. अभियान के तहत पुलिस ने अक्टूबर माह में कुल 65 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंप दिया है. इससे पूर्व में भी पुलिस 553 मोबाइल बरामद कर उनके असली धारकों को सौंप चुकी है. यह जानकारी मंगलवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने पिछले एक साल से लोगों के खोये, चोरी हुए या गिरे हुए मोबाइल को तकनीकी सहायता से बरामद कर उसके धारकों को उपलब्ध करा रही है. अभियान के तहत पुलिस ने 21 सितंबर, 2023 को 64 मोबाइल, 20 अक्टूबर, 2023 को 61 मोबाइल, 17 नवंबर, 2023 को 60 मोबाइल, 11 जनवरी, 2024 को 60 मोबाइल, 24 मार्च, 2024 को 60 मोबाइल, 30 जुलाई, 2024 को 118 मोबाइल तथा तीन सितंबर, 2024 को 70 मोबाइल तथा पांच नवंबर को 65 मोबाइल बरामद कर उनके असली धारकों को सौंप दिया है. एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस अब तक कुल 618 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंप चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है