हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर स्थित एक गली में सुनसान स्थान से पुलिस ने एक बम बरामद किया है. घटनास्थल पर एक फटे बम का भी मलबा देखा गया है. मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम ने बम को पानी में डाल कर निष्क्रिय कर दिया. इस मामले में सदर थाने की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर स्थित एक गली में बीते शनिवार की देर रात एक धमाका हुआ था. धमाके की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी थी. घटनास्थल के पास स्थित घर की एक महिला ने इसकी सूचना अपने पति को दी. उसका पति रांची से रविवार को घर आकर इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस मौके पर पड़े एक फटे बम का मलबा देख ही रही थी, तभी उसकी नजर कुछ दूरी पर पड़े एक और बम पर पड़ी. डायल 112 की पुलिस ने इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंच कर बम स्क्वायड को सूचना देकर मौके पर बुलाया. बम निरोधक दस्ता ने बम को पानी में रख कर निष्क्रिय कर दिया. इस मामले में सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बम रखने वाले की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है