पातेपुर. पातेपुर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से देसी एवं विदेशी शराब के साथ एक महिला समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में तीनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि बहुआरा ओपी क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी विनोद राय ने अपने घर में विदेशी शराब छुपा रखी है तथा बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने पर बहुआरा ओपी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विनोद राय के घर के पीछे स्थित खेत से छह कार्टन विदेशी शराब बरामद कर ली. पुलिस मौके से विनोद राय तथा उसकी पत्नी रुनिया देवी को भी गिरफ्तार कर थाना ले आयी. बताया गया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पातेपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मलिकाना टोला से रविंद्र को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ के आधार पर अन्य धंधेबाजों की तलाश कर रही है. इस संबंध में बहुआरा ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बहुआरा गांव से लगभग 50 लीटर विदेशी शराब के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है