HAJIPUR NEWS : बैंक के 10 बड़े बकायेदारों को वारंट जारी

HAJIPUR NEWS : डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से नीलम पत्रवाद के लंबित मामलों की समीक्षा की. डीएम ने नीलाम पत्र अधिकारी और बैंक मैनेजर को विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं पदाधिकारियों को अपने अधीन प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख का रजिस्टर नौ एवं 10 से मिलान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:04 PM

हाजीपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से नीलम पत्रवाद के लंबित मामलों की समीक्षा की. बैठक में डीएम नीलाम पत्र अधिकारी और बैंक मैनेजर को विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं पदाधिकारियों को अपने अधीन प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख का रजिस्टर नौ एवं 10 से मिलान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस दिशा में प्रतिदिन कार्रवाई करते हुए अधिक-से-अधिक मामलों में लोन की वसूली करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिया कि इस कार्य को गंभीरता से लें. बैंक वाले इस कार्य में नोडल ऑफिसर को लगाएं. 10 बड़े बकायेदारों की सूची पर चर्चा हुई. एडीएम ने बताया कि इस मामले में बकायेदारों को वारंट जारी किया गया है. एसपी ने कहा कि ज्यादा राशि वाले मामले को पहले निष्पादित कराया जाये. डीएसपी तथा संबंधित थानाध्यक्ष को इस कार्य में तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैंक वाले को भी इसमें रुचि लेने तथा युद्ध स्तर पर कार्य कर नीलम पत्र मामलों को निष्पादित कराने को कहा. प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलम पत्र शाखा कुमार अनुज ने बताया कि नीलाम पत्र अधिकारी और उनके साथ संलग्न कर्मियों के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण तरीके से वादों का त्वरित निष्पादन कर सकें. इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप के बनाया जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, एडीएम (आपदा), डीएसपी (मुख्यालय), प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, डीपीआरओ एसडीएम, हाजीपुर, एसडीएम महनार, सभी नीलम पत्र पदाधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version