लगातार चाैथे दिन जाम की समस्या झेल रहे लोग, हाजीपुर-सोनपुर गंडक पुल पर लोगों को जाम से नहीं मिल रही राहत
हाजीपुर-सोनपुर पुराना गंडक पुल पर पिछले तीन-चार दिनों से लग रहे भीषण जाम से राहत मिलती नहीं दिख रही है. ट्रैक्टर व बड़ी गाड़ियों के पुराना गंडक पुल पर परिचालन से लग रहा जाम.
हाजीपुर. हाजीपुर-सोनपुर पुराना गंडक पुल पर पिछले तीन-चार दिनों से लग रहे भीषण जाम से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालात यह हो गये हैं कि सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पुराना गंडक पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को हो रही है. एक बार जाम लगने पर लोग घंटों जाम में फंस कर हलकान होते रहते हैं. कई बार भी जाम की वजह से स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पिछले तीन-चार दिनों की वजह से हाजीपुर-छपरा एनएच 19 पर लग रहे जाम की वजह से पुराना गंडक पुल पर ट्रैफिक का लोड बढ़ा हुआ है. कार, पिकअप वैन जैसी बड़ी गाड़ियों की वजह से पुल पर रोजाना भीषण जाम लग जा रहा है. जाम की समस्या तब और ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब पुराना गंडक पुल पर पिकअप वैन या ट्रैक्टर आ जाता है. इस दौरान ओवरटेक करने की वजह से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है.
पुलिस भी नहीं दिखाती है चुस्ती
पुराना गंडक पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से ओवरटेकिंग या बड़ी गाड़ियों के प्रवेश करने की वजह से जाम लग जाता है. पुराना गंडक पुल पर हाजीपुर की तरफ चेकपोस्ट पर पुलिस की तैनाती तो जरूर है, लेकिन यहां तैनात पुलिसकर्मी जाम लगने के बावजूद ट्रैफिक क्लियर कराने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. वहीं सोनपुर की तरफ से पुल के समीप कभी-कभी ही पुलिस नजर आती है. पुल पर मालवाहक वाहनों के परिचालन व ओवरटेकिंग रोकने के लिए पुलिस की शिथिलता की वजह से लोगों का जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.
शाम होते ही पुराना गंडक पुल पर शुरू हो जाता है ट्रैक्टर का परिचालन
शाम ढलते ही हाजीपुर-सोनपुर पुराना गंडक पुल के रास्ते ईंट व बालू लोड ट्रैक्टर का परिचालन शुरू हो जाता है. इसकी वजह से रात में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. पुराना गंडक पुल पर दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही जाम की समस्या के बावजूद न तो यहां सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल की जा रही है, और न रात्रि में बालू-ईंट लोड ट्रैक्टर का परिचालन रोकने के लिए कोई कार्रवाई.