बिदुपुर : बिदुपुर थाना के चकसिकंदर गांव में मंगलवार की सुबह महज छह धूर भूमि के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों से दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी लाया गया. वहां मौजूद डॉ जया अम्बष्ट ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार चकसिकंदर गांव में बंटवाररे की छह धुर पैतृक जमीन में निर्माण कार्य के लिए एक पक्ष के शेखर चौधरी ने गड्ढा खोदा.
दूसरे पक्ष के उसके भतीजे अमित रंजन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी और कहा कि यह जमीन बंटवारे में उसके हिस्से में आयी है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच पहले गाली गलौज हुई और उसके बाद मारपीट एवं रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
दौरान दोनों पक्षों से दो महिला समेत प्रमोद कुमार उर्फ भुल्ला चौधरी, अमित रंजन, शेखर चौधरी, एव गुड्डू कुमार घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की करवाई की जायेगी.