profilePicture

hajipur news. मारपीट के आधा दर्जन आरोपित गिरफ्तार

रविवार की सुबह पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:46 PM
an image

पातेपुर.

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल छह नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया था. वहां से चार लोगों की गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. इस मामले में दोनों पक्ष ने पातेपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के नामजद आरोपित बरडीहा तुर्की गांव निवासी ठगन राय के पुत्र अर्जुन कुमार तथा मदन राय के पुत्र संयोग कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के स्व रामलखन राय के पुत्र जयकरण राय, जय करण राय के पुत्र रघुनाथ राय, रामाकांत राय एवं वैद्यनाथ राय को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थाना के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि बरडीहा तुर्की गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी थी. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर परस्पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version