पुल से लोहे की पाइप व केबल चोरी कर रहे आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

संवाददाता, राघोपुरकच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन के पाया नंबर 61 के समीप आधा दर्जन चोरों को रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने चोरी के लोहे व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद सामान की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:57 PM
an image

रुस्तमपुर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान भी बरामद

संवाददाता, राघोपुर

कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन के पाया नंबर 61 के समीप आधा दर्जन चोरों को रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने चोरी के लोहे व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद सामान की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. आरोपितों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र नया टोला मधुरापुर निवासी सुदेश्वर राय उर्फ बाला राय, मैनेजर कुमार, लालू कुमार, महेश राय एवं मनजीत कुमार व नरेश राय के रूप में की गयी. पुलिस ने इनलोगों के पास से स्टील बाईलर, स्काई फोल्डर, बोलट पाइप व लोहे के अन्य सामान बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी नाव से निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल से लोहा, केबल व अन्य सामान की चोरी कर रहे थे. साइट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी मिली. सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुल निर्माण कार्य में लगे अधिकारी मौके पर पहुंच गये और इसकी जानकारी रुस्तमपुर थाना की पुलिस दी. सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नाव की घेराबंदी कर सवार आधा दर्जन चोरों को पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गये चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिये. रुस्तमपुर थाना लाकर सभी से पूछताछ में जुट गयी.

इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिक्स लेन पुल के समीप चोरी कर रहे आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी किये गये सामान को भी बरामद किये गये हैं. बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी है. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version