hajipur news. देसी शराब की आधा दर्जन भट्ठियां पुलिस ने की ध्वस्त

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवान टोक दियारा इलाके में पुलिस ने चलाया अभियान, 30 हजार लीटर कच्चा जावा किया नष्ट

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:26 PM

हाजीपुर . गंगाब्रिज थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के दिवान टोक दियारा इलाके में अभियान चला कर आधा दर्जन देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने मौके पर लगभग 30 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित कच्चा जावा को विनष्ट कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. दियारा क्षेत्र में छापेमारी को लेकर पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना की पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिवान टोक गांव स्थित नदी किनारे दियारा क्षेत्र में देसी शराब बनाने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है. रविवार को टीम के पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने नदी किनारे ड्रोन कैमरे की सहायता से भट्ठियाें का पता लगाने के बाद मौके पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने नदी किनारे देसी शराब बनाने वाली छह भट्ठियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया. पुलिस ने मौके पर लगभग 30 हजार लीटर से अधिक कच्चा जावा को नष्ट कर दिया है. पुलिस इस मामले में धंधेबाजों की पहचान करने की कार्रवाई में जुटी है. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर देसी शराब बना कर शहरी क्षेत्र में सप्लाई की जाती है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दियारा क्षेत्र में शराब बनाने वाले क्षेत्र को चिन्हित कर लिया गया है. चिन्हित क्षेत्रों में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग तीन सौ से अधिक प्लास्टिक के ड्राम तथा लोहे के ड्राम को नष्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version