12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज में मंदिर से मूर्ति चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली चौक स्थित हनुमान मंदिर से दिनदहाड़ अष्ट धातु की मूर्ति की चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी.

लालगंज.

लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली चौक स्थित हनुमान मंदिर से दिनदहाड़ अष्ट धातु की मूर्ति की चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान इसकी सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को ग्रामीणों से बचाकर गिरफ्तार कर लिया और उसे थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे मंदिर के पुजारी बगल मे चाय पीने गये थे. उसी वक्त बाइक सवार एक युवक वहां आया और मंदिर मे घुस गया. यह देखकर पुजारी को लगा कि वह हनुमान जी का दर्शन करने गया होगा. लेकिन जब पुजारी मंदिर में आये तो देखा कि मंदिर में रखी अष्ट धातु की छोटी-छोटी मूर्ति को वह अपने जेब में रख रहा है. यह देखकर पुजारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग और दुकानदार जुट गये. मंदिर से मूर्ति चोरी करने की सूचना पर लोग आक्रोशित हो गये और आरोपित की पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित को लोगों से बचाकर अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाना लेकर चली गयी. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर कमेटी के सदस्य या ग्रामीणों की ओर से कोई आवेदन अबतक नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पांच लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार : पातेपुर.

बलिगांव थाना की पुलिस ने बलिगांव गांव से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी सहदेव सहनी की पत्नी रामशिला देवी अपने घर में देसी शराब बनाकर बिक्री करती है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें