Hajipur News : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से मुजफ्फरपुर के युवक की मौत

वैशाली थाना क्षेत्र के पौनी हसनपुर गांव में सोमवार की रात एक तिलक फलदान समारोह में बार बालाओं के डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अबुलहसनपुर पंचायत के सरपंच ताराकांत के भांजा 34 वर्षीय राधे कृष्ण उर्फ सुगन की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:02 PM

वैशाली.वैशाली थाना क्षेत्र के पौनी हसनपुर गांव में सोमवार की रात एक तिलक फलदान समारोह में बार बालाओं के डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अबुलहसनपुर पंचायत के सरपंच ताराकांत के भांजा 34 वर्षीय राधे कृष्ण उर्फ सुगन की मौत हो गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी पौनी हसनपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र देवेश कुमार के तिलक फलदान में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित था. इसमें बार बालाओं के डांस के दौरान किसी अज्ञात युवक ने फायरिंग कर दी. गोली सरपंच के भांजे के सिर में लगी और वह जख्मी हो स्टेज पर ही गिर गया. जख्मी युवक को मनोज कुमार सिंह एवं उनके परिवार के लोग इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले गये, लेकिन रास्ते मे हीं उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मनोज कुमार सिंह के पुत्र देवेश कुमार के तिलक फलदान कार्यक्रम में नर्तकियों के डांस के दौरान किसी अज्ञात युवक द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित पोखरैरा गांव निवासी 34 वर्षीय नंदकिशोर सिंह के पुत्र राधा कृष्ण उर्फ सुगन की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी. परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में मनोज कुमार सिंह, उनके भाई प्रमोद कुमार सिंह एवं कुमोद कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version