28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, हाजीपुर कोर्ट में लू से एक की मौत

हाजीपुर में कोर्ट पहुंचा एक शख्स लू की चपेट में आकर बेहोश हो गया. अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तल्ख होते जा रहे हैं. पिछले एक पखवारे से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मंगलवार को हाजीपुर में भीषण गर्मी और लू (HeatWave) से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंचे एक शख्स की तबीयत लू के कारण बिगड़ गयी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गर्मी से हाल बेहाल

पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपने पूरे परवान पर दिख रही है. दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रह रहा है. सुबह से गर्म हवा चलने लग रही है. दिन भी लू के थपेड़ों से लोग बेहाल दिख रहे हैं. मंगलवार को अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस भीषण गर्मी की वजह से सिविल कोर्ट की कार्यवाही भी हाफ डे चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तल्ख होंगे.

सड़कों पर उड़ती धूल ने बढ़ायी परेशानी

भीषण गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों के बीच शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गर्म हवा के तेज झोंके के साथ सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज हवा के साथ उड़ रही धूल से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है. सड़क किनारे बने घरों की खिड़कियां तक खोलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर उड़ रही धूल से वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है.

हाजीपुर में इस हफ्ते कैसा रहेगा तापमान

  • दिन -अधिकतम -न्यूनतम
  • मंगलवार -41 -28
  • बुधवार -41 -26
  • गुरुवार -41 -26
  • शुक्रवार -42 -27
  • शनिवार -44 -29
  • रविवार -44 -28

Also read : गर्मी के कारण स्कूल-कॉलेजों में 50 फीसदी उपस्थिति हुई कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें