hajipur news. जाम से कराह उठा गांधी सेतु, जीरोमाइल से हाजीपुर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार
पटना में मेट्रो निर्माण के कारण हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर लग रहा भीषण जाम, बीते कई दिनों से शाम होते ही पटना से हाजीपुर तक लग जाती है वाहनों की लंबी कतार
हाजीपुर. उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग हाजीपुर से लेकर पटना के बीच बीते चार-पांच दिनों से लगातार जाम की चपेट में है. प्रतिदिन रुक-रुक कर लग रही जाम से जहां बस एवं अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं राहगीरों को भी घंटों जाम में फंस कर समय बर्बाद करना पड़ रहा है. हालांकि, जाम को क्लीयर कराने में दिन-रात ट्रैफिक थाना की पुलिस के साथ सदर, औद्योगिक एवं गंगाब्रिज थाना की पुलिस भी लगातार डटी रहती है. इसके बाद भी हाजीपुर पुलिस लाइन से लेकर पटना के जीरोमाइल तक रुक रुक कर जाम लग रही है. जाम लगने के कारण खासकर इमरजेंसी वाले मरीज लेकर जाने वाले एंबुलेंस चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाजीपुर के बीएसएनएल गोलंबर से लेकर गांधी सेतु तक निर्माणाधीन सड़क के कारण हाई-वे पर लगने वाली जाम लोगों के लिए नासूर बन गयी है. बीते चार-पांच दिनों से हाजीपुर-पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पटना में जगह -जगह हाई-वे निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया है. इसके साथ ही जीरोमाइल के पास वाहनों के रुकने से भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. पटना के जीरोमाइल में जाम लगने के कारण शनिवार की देर शाम से ही गांधी सेतु, हाजीपुर रामाशीष चौक होते हुए पुलिस लाइन तक लगभग 18 किलोमीटर में जाम लगी रही, जिसे क्लीयर कराने में पुलिस को पूरी रात बीत गया.
मेट्रो का काम चलने के कारण वाहनों को दनियावा की ओर किया जा रहा डायवर्ट
ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पटना जीरोमाइल से पश्चिम की ओर जाने वाली मार्ग पर मैट्रो का काम चलने के कारण वाहनों को दनियावा की ओर डायवर्ट कर दिया जाता है. जिसके कारण बाइपास से जाने वाले बड़े वाहन खासकर ट्रक के चालक टोल टैक्स का पैसा बचाने के लिए गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर सो जाते है. इससे गांधी सेतु के आगे जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती है. बताया गया कि जीरोमाइल से पश्चिम बाइपास पर मेट्रो निर्माण के कारण कभी भी जीरोमाइल के पास वाहनों को रोक दिया जाता है. इससे भी जाम लग जाती है. इसका खामियाजा हाजीपुर पुलिस एवं आम लोगों को भुगतना पड़ता है.
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर है रोक
ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि जीरोमाइल में सुबह से ही बाइपास पर नो-इंट्री लग जाती है. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के कारण सेतु के बाद सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने तथा नो-इंट्री खुलने के इंतजार में जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. सोये ट्रक चालकों को जगाने के लिए तीन बाइक पर एक पदाधिकारी व एक सिपाही को तैनात किया गया है. बाइक पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी रात ट्रक चालकों को जगाकर गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़वाते है. इससे जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. इसके साथ ही पासवान चौक पर जंदाहा के तरफ से आने वाली वाहन तथा बीएसएनएल गोलंबर पर छपरा से आने वाली वाहन के ओवर टेक करने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है