23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से लोगाें को मिली गर्मी से राहत, आम एवं सब्जी उत्पादक किसानों के खिले चेहरे

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले एक महीने से लोग भीषण गर्मी तथा लू के कहर से परेशान थे. बारिश हाेने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों तथा आम लीची उत्पादक किसानों को भी फायदा हुआ है.

हाजीपुर. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले एक महीने से लोग भीषण गर्मी तथा लू के कहर से परेशान थे. बारिश हाेने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों तथा आम लीची उत्पादक किसानों को भी फायदा हुआ है. तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जिले के विभिन्न जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ आदि गिरने के कारण कई प्रखंडों में लगभग 12 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश के बाद फिर से गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है.जिले के कुछ प्रखंडों में गुरुवार की देर रात तेज आंधी एवं गरज के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. एक तरफ लोगों को लू एवं बढ़ते तापमान से राहत पहुंची है वही दूसरी ओर आम उत्पादक किसानों के साथ सब्जी उत्पादक किसानों को फायदा हुआ है. हालांकि तेज आंधी के कारण कई इलाकों में आम के फल झरने के कारण नुकसान भी उठाना पड़ा है. महुआ प्रखंड क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसान मिश्रीलाल सिंह, महेंद्र सिंह, कौशल राय, धर्मेंद्र दास आदि ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण सब्जी के उत्पादन पर काफी असर पड़ रहा था. फलन कम होने के साथ ही सिंचाई को लेकर भी किसान काफी परेशान थे. वहीं फसलों पर किट का प्रकोप भी काफी बढ़ा था. बारिश से दलहन, सब्जी एवं आम उत्पादक किसानों को हुआ लाभ गुरुवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से दलहन, सब्जी एवं आम उत्पादक किसानों को काफी लाभ पहुंचा है. बारिश हाेने से गरमा किस्म के मक्के, मूंग, जनेरा, खीरा, परवल, कुंदरी के साथ अन्य सब्जी के फसल लगाने वाले किसानों को सिंचाई करने में भी राहत पहुंची है. किसानों ने बताया कि बारिश होने एवं पुरवैया हवा चलने से सब्जी के पौधों में अधिक फलन आने की उम्मीद जगी है. उत्पादन बढ़ने से किसानों को अधिक लाभ होगा. बताया गया कि बारिश से आम के फसल को भी काफी लाभ हुआ है. बारिश से आम के डंठल मजबूत होंगे तथा फल के आकार में भी वृद्धि होगी जिससे किसानों एवं व्यापारियों को फायदा होगा. हालांकि आंधी में आम के फल झरने से कुछ नुकसान किसानाें को हुआ है. आंधी के कारण 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही ठप गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे अचानक आई तेज आंधी एवं बारिश के कारण जिले के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. महुआ, पातेपुर, बिदुपुर, चेहराकलां, जंदाहा आदि प्रखंडों में आंधी एवं बारिश के कारण दर्जनों स्थानों पर पेड़ का डाल बिजली के तार पर गिरने के कारण बिजली के पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे आधी रात के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. बिजली विभाग के काफी प्रयास के बाद शुक्रवार को दो पहर बाद लगभग सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बिजली आपूर्ति ठप होने से उत्पन्न हुई पेयजल की समस्या जिले में तेज आंधी एवं बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. कई इलाकों में लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रहने के कारण नलजल योजना से पानी की आपूर्ति बंद रही. जिससे लोगों को पानी के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ा. लोगाें ने बताया कि सुबह से ही लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें