hajipur news. शहरवासियों को मिला हाइटेक पार्क का तोहफा, बच्चों ने ट्वाय ट्रेन के लिए मजे
वैशाली महिला कॉलेज के पास बनाया गया है पार्क, सुबह छह से आठ बजे तक मॉर्निंग वाॅक के लिए रहेगी फ्री इंट्री
हाजीपुर. आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का शहरवासियों का सपना सोमवार को साकार हो गया. वैशाली महिला कॉलेज के समीप मेट्रो सिटी की तर्ज पर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क को हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी व हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने शहरवासियों को सौंपा. इस पार्क का नाम नमो बुद्धाय सम्यक पार्क रखा गया है. इस पार्क में बच्चे, युवा व बुजुर्गों की सुविधा व मनोरंजन को का खास ध्यान रखा गया है. पार्क के उद्घाटन के मौके पर शहरवासियों की भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी. पार्क में लगे झूले, ट्वाय ट्रेन व हल्क का स्टैच्यू बच्चों को काफी पसंद आये. बच्चों ने ट्वाय ट्रेन व स्लाइडिंग झूला का जमकर लुफ्त उठाया. हल्क के स्टैच्यू, वाटर फाउंटेंन, भगवान बुद्ध की स्टैच्यू के समीप बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेते दिखे.
मालूम हो कि महिला कॉलेज के समीप नगर परिषद की ओर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुसज्जित इस पार्क का निर्माण करीब पचास लाख रुपये की लागत से कराया गया है. इस पार्क में पार्क में आने वाले लोगों के बैठने, टहलने, खेलने व घूमने की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही ओपेन जिम के साथ योगा की भी व्यवस्था की गयी. शौचालय, बिजली, पानी आदि की भी व्यवस्था है. पार्क में एक ओर कैंटिंन की व्यवस्था हैं. वहीं बड़गद के पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध की आकर्षक मूर्ति लोगों को खासा आकर्षित कर रही है.पार्क के कैफेटेरिया में लोग मना सकेंगे पार्टीइस पार्क को शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यहां एक तरफ आकर्षक कैफेटेरिया का निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले समय में शहरवासी छोटी पार्टी या जन्मदिन का उत्सव मना सकेंगे. इसके लिए यहां विशेष व्यवस्था की गयी है.
उद्घाटन समारोह में इनकी रही उपस्थिति
पार्क के उद्घाटन के अवसर पर नगर परिषद की उपसभापति कंचन कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, वार्ड पार्षद रईसा खातून, बरह्मदेव भगत, मनोज कुमार सिंह, सियाराम साह, अभय कुमार, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, संध्या रानी, मंजू देवी, शर्मिला देवी, पूनम चौरसिया, अरुण कुमार सिंह, नरगिस खान, सुधा देवी, रंजीत कुमार, जयित्स्ना कुमारी , सुमन, सुषमा देवी, रबिंद्र सिंह, विजय लाल, अनामिका पूजा, सुमित्रा देवी, अरुण राय, आमना खातून, सतीश कुमार शर्मा, माला कुमारी, शकुन्तला देवी, मो सरफराज अलाम, अजय कुमार शर्मा, रघुनाथ चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि में मंटू पटेल, बबलू बाबा, पप्पू कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा आदि लोग शामिल थे.पार्क की खास व्यवस्था
ओपेन जिमबच्चों के लिए आधुनिक झूलेबुजुर्गों के लिए वॉकिंग की सुविधाएवेंजर्स फेम हल्क सेल्फी प्वांइट फायर एंड वॉटर फाउंटेनअल्पाहार के लिए कैंटीन की सुविधाआकर्षक कैफेटेरियाबड़गद के वृक्ष के पास स्थापित बुद्ध भगवान की प्रतिमापेड़ों पर सुसज्जित अपलाइटिंग और पार्क में चारों तरफ आकर्षक लाइटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है