मालवाहक जहाज से अनबैलेंस होकर गंगा नदी में गिरा हाइवा
कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 12 के निकट मालवाहक पानी जहाज भागीरथी से एक हाइवा ट्रक अनबैलेंस होकर गंगा नदी मे गिर गया, जबकि दूसरे हाइवा जहाज पर फंस गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस हादसे में चालक और खलासी बाल बाल बच गये.
राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 12 के निकट मालवाहक पानी जहाज भागीरथी से एक हाइवा ट्रक अनबैलेंस होकर गंगा नदी मे गिर गया, जबकि दूसरे हाइवा जहाज पर फंस गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस हादसे में चालक और खलासी बाल बाल बच गये. घटना उस समय हुई जब हाइवा ट्रक को जहाज से उतारा जा रहा था. उतारने के दौरान पीछे करने के क्रम में हाइवा नदी में गिर गया. जबकि दूसरा हाइवा जहाज पर फंस गया.जानकारी के अनुसार सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 12 के निकट मालवाहक जहाज भागीरथी पर दो बालू लोड हाइवा ट्रक को सबलपुर से हेमतपुर लाया गया था. नदी किनारे जहाज पर से ट्रक को अनलोड करते समय ड्राइवर द्वारा बैक किया जा रहा था. इसी क्रम मे ट्रक अनबैलेंस होकर जहाज पर से नदी मे गिर गया. इस संबंध मे निर्माणाधीन एजेंसी के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जहाज पर से ट्रक बैक करते समय गाड़ी अनबैलेंस होकर नदी मे गिर गया था. हादसे में ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं. गाड़ी को नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है