हाजीपुर. कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लागू किये गये लॉक डाउन के दौरान लोगों को जरूरत के सामानों की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की गयी है. लोगों के घरों तक खाद्य पदार्थ व जरूरत के सामान आसानी से पहुंच सके, इसके लिए शहर के दो शॉपिंग मॉल को चिह्नित कर उनके व्हाट्सएप नंबर भी जारी किये गये हैं. इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति अपने जरूरत के सामान से संबंधित ऑर्डर व्हाट्सएप कर सकते हैं. 24 घंटे के अंदर उनके घर पर सामान की डिलिवरी कर दी जायेगी. प्रशासन की इस पहल से लोगों में न सिर्फ सामान खरीदने की आपाधापी कम होगी, बल्कि जरूरत के सामान की कालाबाजारी पर रोक लगेगी.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन का आदेश जारी होने के बाद लोगों में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी की होड़ सी मच गयी थी. डिमांड बढ़ने के साथ ही कालाबाजारी की शिकायत भी मिलने लगी थी. लॉक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने व लोगों को जरूरत के सामानों की किल्लत न झेलनी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के दो शॉपिंग मॉल बिग बाजार व विशाल मेगामार्ट को होम डिलिवरी के लिए चिह्नित किया है. बिग बाजार से खरीदारी करने के लिए लोगों को 8092256215 पर व विशाल मेगामार्ट से खरीदारी करने के लिए 9110066711 नंबर पर जरूरत के सामान को ऑर्डर करना होगा. 24 घंटे के अंदर उनके घर पर सामान की डिलिवरी पहुंच जायेगी. प्रशासन की इस पहल से शहरी क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी. साथ ही उन्हें घर से निकलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
इन नंबरों पर ऑर्डर करें व्हाट्सएप
– विशाल मेगामार्ट -9110066711
– बिग बाजार -8092256215
कोरोना से बचाव के लिए विधायक ने दिये 36 लाख रुपये
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पातेपुर विधायक प्रेमा चौधरी ने 36 रुपये की आर्थिक मदद देने की अनुशंसा की है. इस संबंध में योजना अधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. पत्र के माध्यम से विधायक ने पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क, जांच किट व थर्मल स्कैनर आदि सामग्रियों की खरीद के लिए अपने विधायक मद से 36 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. विधायक ने बताया कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोसल डिस्टेंस में रहना है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की