हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में मारी टक्कर, छह की मौत

मुजफ्फरपुर से वैशाली के बूढ़ी माई मंदिर में पूजा करने आई महिलाओं को लेकर आ रहा ऑटो रिक्शा वापस लौटते समय वैशाली थाना अंतर्गत कोल्ड स्टोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक ट्रक ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 5 महिलाओं की स्थित गंभीर बनी हुई है.

By Anand Shekhar | July 29, 2024 5:10 PM

Bihar News: वैशाली थाना क्षेत्र के लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर चकौस चंवर के समीप सेामवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. मृतकों में ऑटो चालक के अलावा उसकी पत्नी व बहन भी शामिल है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

दो महिलाओं की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के हुराहा गांव से करीब एक दर्जन लोग ऑटो से हाजीपुर के हरौली स्थित बूढ़ी माई मंदिर पूजा के लिए आये थे. वहां से पूजा करने के बाद सभी श्रद्धालु आटो से ही वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही ऑटो चकौस चंवर के समीप पहुंचा कि वैशाली से लालगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया. हादसे में ऑटो चालक व महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के वक्त ऑटो में 12 लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गये.

हादसे के बाद अस्पताल में लगी भीड़

Also Read: दिल्ली कोचिंग हादसा: औरंगाबाद पहुंचा तान्या का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तीन को पीएमसीएच किया गए रेफर

घटना की सूचना पर वैशाली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी तीन महिला की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल रेखा देवी, उर्मिला देवी समेत तीन घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. वहीं सदर अस्पताल में सविता देवी व उसके दो बच्चे रौशन और शिवम का इलाज चल रहा है.

हादसे में मृतकों के नाम

  • जितेंद्र राय, पिता-पुनदेव राय, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर
  • मालती देवी, पति – जितेन्द्र राय मोतीपुर, मुजफ्फरपुर
  • कौशल्या देवी, पति – रामदास राय, मोहम्मदपुर, थाना-जैतीपुर, मुजफ्फरपुर
  • बनारसी देवी, पति- लालबहादुर राय, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर
  • ज्योति देवी, पति – चंदेश्वर राय, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर

इनपुट- हाजीपुर से कैफ अहमद

Next Article

Exit mobile version