29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

संवाददाता, हाजीपुरकोलकाता में लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप रही

संवाददाता, हाजीपुर

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप रही. ओपीडी व डॉक्टरों के चेंबर में ताला लटका रहा. वहीं, नर्सिंग होम व क्लिनिक भी बंद रहे. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गयी. एक अनुमान के अनुसार हाजीपुर सदर अस्पताल व विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लिनिक से करीब चार हजार से ज्यादा मरीज बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये. शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल की वजह जहां सन्नाटा छाया रहा. वहीं ओपीडी के पास पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी.

डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह चिकित्सक संघर्ष मोर्चा बिहार के प्रदेश महासचिव डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने देशव्यापी कार्य बहिष्कार किया है. शनिवार को हाजीपुर सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा बाधित रही. वहीं शहर के सभी विशेषज्ञ, सामान्य, डेंटल, आयुष एवं फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक, प्राइवेट क्लिनिक, निजी अस्पताल एवं जांच घर बंद रहे. हड़ताल को लेकर डॉ चौहान सुबह से ही शहर में माइकिंग कर डॉक्टरों से कार्य बहिष्कार करने की अपील करने में जुट गये थे. इस दौरान हाजीपुर आईएमए के डॉ मधुसुधन सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ रवि प्रकाश, डॉ प्रभात कुमार, चिकित्सक संघर्ष मोर्चा के डॉ जी नारायण, डॉ अमित कुमार, डॉ पीके सकसेरिया, डॉ सीपी सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉ रंजन और आईडीए के डॉ एसके विद्यार्थी, डॉ संतोष मंडल आदि ने हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें