महुआ नगर. महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा ने सड़क सुरक्षा, भूमि विवाद एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने व इसके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसडीपीओ की अध्यक्षता में एक समिति बनायी है. एडीएसओ एवं पीजीआरओ समिति के सदस्य होंगे. समिति सड़क हादसों के हॉटस्पॉट की पहचान कर छह सितंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट में एक साल के दौरान सड़क हादसे में कमी लाने के लिए उठाए गये कदमों का आकलन भी शामिल होगा. रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. भूमि विवाद के निबटारे में भी सख्ती लाने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ एवं एसडीपीओ के औचक निरीक्षण में पाया गया कि कुछ अंचल में भूमि विवाद के मामले में लापरवाही बढ़ती जा रही है. इसके बाद एसडीओ ने सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया है कि वे 15 सितंबर तक मामलों का निबटारा सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए डीसीएलआर एवं एसडीपीओ को नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अवैध मिट्टी कटाई पर रोक का निर्देश भी दिया गया है. पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई की घटनाओं पर एसडीओ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. अंचल एवं खनन निरीक्षक पातेपुर को इसकी जांच कर दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अवैध मिट्टी कटाव को तत्काल रोकने का निर्देश दिया है. वहीं, पातेपुर प्रखंड की चकजदो पंचायत में सर्वेक्षण अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के मद्देनजर एसडीओ ने अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को सर्वेक्षण कार्य में पूरा सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है